200MP कैमरे 8GB रैम के साथ Redmi ने लॉन्च किया अपना 5G फोन जाने Redmi Note 13 Pro कीमत और फीचर्स

Redmi ने हाली में अपना नया स्मार्टफोन जिसका नाम Redmi Note 13 Pro हैं इस महीने लॉन्च किया है। जोकि युजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस स्मार्टफोन में 200MP कैमरा सेटअप के साथ 8GB RAM और 256GB Storage के साथ और भी बहुत कुछ मिल रहा है। आज हम अपने इस लेख में Redmi Note 13 Pro price in India और Redmi Note 13 Pro Specification की बात करेंगे अगर आप रेडमी नोट 13 प्रो को करीदना चाहते हैं तो हमारे लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

Redmi Note 13 Pro Specification

Redmi Note 13 Pro Android 13 पर बेस्ड है इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम SM7435-AB स्नैपड्रेगन 7S Gen2 Octa Core प्रोसेसर हमे देखने को मिलता है जो की काफी अच्छी बात है इसके अलावा रेड़मी नोट 13 प्रो में हमे 200MP + 8MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो कि इस स्मार्टफोन को और भी खाश बना देता ये Redmi Note 13 Pro हमे 5100mAh कि दमदार बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन आपको तीन से चार कलर ऑप्शन के साथ आपको मिलेगा अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल को पढ़े।

Redmi Note 13 Pro Specification Table

FeatureSpecifications
Display6.67-inch AMOLED screen, 1220 × 2712 pixels, 1800 Nits brightness, 120Hz refresh rate
CameraRear: 200MP + 8MP + 2MP dual LED cameras, Front: 16MP
ProcessorQualcomm SM7435-AB Snapdragon 7S Gen2 Octa-Core, Android 13 based
RAM and ROM8GB/12GB RAM, 128GB/256GB ROM
Battery5100mAh battery, charges fully in 44 minutes
Color OptionsMidnight Black, Arctic White, Aurora Purple, Ocean Teal

Redmi Note 13 Pro Display

Redmi Note 13 Pro Display – कि बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED कलर डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसका पिक्सल्स रिजॉल्यूशन 1220 × 2712 और 1800 Nits की ब्राइटनेस मिलता और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट दिया गया है।

Redmi Note 13 Pro Camera

Redmi Note 13 Pro Camera – यह स्मार्टफोन 200MP + 8MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसके अलावा Redmi Note 13 Pro में हमे 16MP का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने मिलता है।

Redmi Note 13 Pro Battery & Charger

Redmi Note 13 Pro Battery & Charger – इस स्मार्टफोन में 5100mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जोकि 44 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो सकती है।

Redmi Note 13 Pro Ram & Storage

Redmi Note 13 Pro Ram & Storage – की बात करे तो यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में मौजूद है जोकि 8GB और 12GB Ram और 128GB और 256GB इंटर्नल स्टोरेज ऑप्शन शामिल है जोकि इस फ़ोन को और भी फास्ट बना देता है।

Redmi Note 13 Pro Processor

Redmi Note 13 Pro Processor – यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है इस फ़ोन में क्वालकॉम SM7435-AB स्नैपड्रेगन 7S Gen2,Octa Core प्रोसेसर दिया गया है जोकि फोन की परफॉरमेंस को स्मूथ बना देता है।

Redmi Note 13 Pro Price In India

Redmi Note 13 Pro Price In India – कि बार करे तो यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन और चार कलर ऑप्शन में मौजूद है जिसकी फ्लिपकार्ट पर शुरूआती कीमत ₹28,999 और अधिकतम कीमत ₹32,999 तक हो सकती है।

हम आशा करते है की आपको हमारी ओर से Redmi Note 13 Pro Price In India, specification कि दी गई जानकारी पसंद आई होगी इसी ही और जानकारी पाने के लिए Goodville News के साथ जुड़े रहे अथवा हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तो में भी शेयर ज़रूर करे धन्यवाद

यह भी पढ़े – ला रहा है OPPO 256GB storage के साथ 64MP कैमरे वाला तगड़ा स्मार्टफोन जानें सभी फीचर्स

लॉन्च हुआ 108MP कैमरे और 8GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ तगड़ा 5G फोन और कीमत बस इतनी

redmi Note 13 Pro Specification
Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *