Realme Narzo 60 अब आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा कीमत सुन रह जाओगे हैरान

Realme के इस स्मार्टफोन की चर्चा लोगो के बीच खूब हो रही है जिसका नाम Realme Narzo 60 है यही वजह है की आज के इस लेख में हम इस स्मार्टफोन की चर्चा करने जा रहे अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे है तो आप इस स्मार्टफोन को अपनी सूची में ज़रूर शामिल करें

Realme Narzo 60 Specification

Realme Narzo 60 एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है यह स्मार्टफोन आपको 16MP सेल्फी कैमरा, 8GB रैम 256GB के इंटर्नल स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा और इसके अतिरिक्त Realme Narzo 60 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट प्रोसेसर, 64+2 MP डुअल कैमरा, 33W, 5000mAh बैटरी और 6.43-इंच 90Hz सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए टेबल को पढ़िए

Realme Narzo 60 Specification Table

CategorySpecification
Android Versionv13
PerformanceMediaTek Dimensity 6020
Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
8 GB RAM
Display6.43 inches (16.33 cm); Super AMOLED
1080×2400 px (409 PPI)
90 Hz Refresh Rate
Gorilla Glass 5 Protection
Bezel-less with punch-hole display
Rear CameraDual Camera Setup
64 MP Wide Angle Primary Camera
2 MP Depth Camera
LED Flash
Full HD @30fps Video Recording
Front Camera16 MP Wide Angle Lens
Full HD @30 fps Video Recording
Battery5000 mAh
33W Super VOOC Charging; USB Type-C port
GeneralSIM1: Nano, SIM2: Nano (Hybrid)
5G Supported in India
128 GB internal storage
Realme Narzo 60 Specification Table

Realme Narzo 60 Display

अगर हम Realme Narzo 60 Display कि बात करे तो इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 6.43-इंच सुपर AMOLED स्क्रीन भी दिया जायेगा। जिसकी डेनसिटी 409 ppi है।

Realme Narzo 60 Processor

Realme Narzo 60 Processor कि बात करे तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है इसके साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन आता है।

Realme Narzo 60 Camera

Realme Narzo 60 Camera कि बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 1080p@30fps रिकॉर्डिंग क्षमताओं के साथ 64MP और 2MP कैमरे भी दिए जायेगे। ये 16MP का सेल्फी कैमरा 1080p@30fps रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है.

Realme Narzo 60 Battery

Realme Narzo 60 में 33Watt की चार्जिंग पावर के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी भी दी जाएगी। जो कि 59 मिनट में 100% तक चार्ज भी कराया जायेगा।

Realme Narzo 60 RAM And Storage

Realme Narzo 60 RAM And Storage कि बात करे तो यह स्मार्टफोन आपको 8GB RAM के साथ मार्किट में देखने को मिलेगा इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको 256GB तक कि इंटर्नल स्टोरेज भी देखने को मिलेगी।

Realme Narzo 60 Price In India

Realme Narzo 60 Price In India कि बात करे तो यह स्मार्टफोन आपको कई ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर देखने को मिल जायेगा जैसे की Amazon पर इस मार्केट प्लेस पर Realme Narzo 60 Price ₹19,999 से ₹20,999 है। हालाकि इस स्मार्टफोन को आप Amazon पर 14% से 20% के डिस्काउंट पर ख़रीद सकते हैं डिस्काउंट पर Realme Narzo 60 कि Price ₹15,999 से ₹17,999 की कीमत पर खरीद सकते हैं।

हम आशा करते है की आपको हमारी ओर से Realme Narzo 60 Specification, Price और Discount कि दी गई जानकारी पसंद आई होगी इसी ही और जानकारी पाने के लिए Goodville News के साथ जुड़े रहे अथवा हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तो में भी शेयर ज़रूर करे धन्यवाद

यह भी पढ़े :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *