8GB रैम और 108 MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च जाने Honor Magic 6 Lite Price in India.

Goodville news के एक और आर्टिकल में आपका स्वागत है। Honor ने अपना नया स्मार्ट फोन Honor Magic 6 Lite को ग्लोबल तौर पर यूके में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट फोन में यूजर्स को 108 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट और 5300mAh दमदार बैटरी देखने को मिलती हैं

Honor Magic 6 Lite Specification

ऑनर द्वारा इस स्मार्ट फोन honor magic 6 lite में कई बढ़िया फीचर्स दिए गए है। ऑनर मैजिक 6 लाइट में 6.78 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसके साथ साथ 8GB रैम और 256 जीबी का स्टोरेज भी इस स्मार्ट फोन में ऑनर द्वारा दिया गया है। अधिक Specification के लिए जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को पढ़िए।

SpecificationsDetails
Display6.78-inch AMOLED
Refresh Rate120Hz
ChipsetSnapdragon 6 Gen 1
RAM8GB
Storage256GB
Rear Camera

Front Camera
108MP+5MP+2MP Triple
16 MP
Battery Capacity5300mAh
Fast Charging35W
Operating SystemAndroid 13

Honor Magic 6 Lite Price in India

ऑनर द्वारा इस स्मार्ट फोन Honor Magic 6 lite को सिर्फ एक ही वेरियेंट 8GB रैम +256GB स्टोरेज मॉडल के साथ मार्केट में उतारा गया है हाला कि इस फोन की कीमत £349.99 करीब 37,000 रुपये रखी गई है।

Honor Magic 6 Lite Display

ऑनर मैजिक 6 लाइट में यूजर्स को 6.78 इंच का बड़े एमोलेड डिस्प्ले के साथ 2652×1200 पिक्सल्स का FHD+ resolution 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता हैं

Honor Magic 6 Lite Display

Honor Magic 6 Lite Processor

Honor Magic 6 Lite

ऑनर मैजिक 6 लाइट की प्रोसेसर की बात करे तो Honor Magic 6 Lite में यूजर्स के लिए octa-core Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 processor का एक दमदार प्रोसेसर दिया गया है। जो की 5G को सपोर्ट करता है और हैवी गेमिंग के साथ कई तरह के हैवी वर्क को सपोर्ट करता है।

Honor Magic 6 Lite Processor

Honor Magic 6 Lite Camera

Honor Magic 6 Lite के कैमरा की बात करे तो ऑनर मैजिक 6 लाइट में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता जिसमे 108MP प्राइमरी कैमरा लेंस 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर आपको देखने को मिलेगा। वही अगर हम इसके फ्रंट कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें आपको 16MP फ्रंट कैमरा लेंस से लैस देखने को मिलता है।

Honor Magic 6 Lite Battery

ऑनर मैजिक 6 लाइट में आपको 5300mAh non-removable बैट्री देखने को मिलती है जो की 35W के Fast charging USB Type-C के साथ आता है।

Honor Magic 6 Lite Battery

Honor Magic 6 Lite Storage

Honor Magic 6 Lite कि स्टोरेज की बात करे तो यह स्मार्ट फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट 8GB रैम और 256 जीबी तक के बड़े इंटरनल स्टोरेज आता है।

Honor Magic 6 Lite OS

Honor Magic 6 Lite ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ऑनर मैजिक 6 लाइट में आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 जो की MagicOS 7.2 पर काम करता है।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको Honor Magic 6 Lite के बड़े में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तो में इसे शेयर ज़रूर करे अगर कोई सुझाव हो तो कृपया कॉमेंट करे धन्यवाद।

2 thoughts on “8GB रैम और 108 MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च जाने Honor Magic 6 Lite Price in India.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *