Top 5 Upcoming Smartphone In India Fab 2024: धमाल मचाने आ रहे है फरवरी मे ये स्मार्टफोन्स हो जाओ तैयार

Top 5 Upcoming Smartphone In India के इस लेख मे हम आपका स्वागत करते हैं। इस साल की शुरूआत से ही हमने और आपने बहुत से स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग देखी है लेकिन यह सिलसिला अभी रुका नहीं अभी फरवरी की शुरूआत होना बाकी है इस साल के फरवरी महीने कोन कोन स्मार्टफोन लॉन्च होंगे आज के इस लेख से हम जानेंगे

Top 5 Upcoming Smartphone In India Fab 2024 में कई बड़ी कंपनिया अपना अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है इसमें VIVO,Realme, Honor जेसी बड़ी कंपनिया शामिल है आइए जानते है Top 5 Upcoming Smartphone In India Fab 2024 के बारे में

1. Realme Note 50

Realme Note 50 की बात करे तो यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड है इस स्मार्टफोन में Unisoc Tiger T612 चिपसेट के साथ MediaTek Helio G96 processor दिया गया है इस स्मार्टफोन में हमे 6.74 inches का IPS LCD display देखने को मिलता है जिसका अधिकतम ब्राइटनेस 560 nits का हो इसमें आपको 13MP + AI Lens रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा साथ ही 5MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 10W का चार्जर भी देखने को मिलेगा यह स्मार्टफोन आपको 4GB RAM और 64GB storage के साथ आपको देखने को मिलेगा

Realme Note 50 Launch Date In India & Price

Realme Note 50 Launch Date In India & Price – की बात करे तो यह स्मार्टफोन Realme Note 50 आपको फरवरी के अंत मे आपको मार्किट में देखने को मिल सकता है और इसका की शुरुआती कीमत लगभग ₹10,000 बताई जा रही है। यही वजह है की यह स्मार्टफोन हमारी Top 5 Upcoming Smartphone In India Fab 2024 लिस्ट में है यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है।

2. iQOO Neo 9 Pro

iQOO Neo 9 Pro की बात करे तो यह स्मार्टफोन Android 14, OriginOS 4 बेस्ड है इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 9300 के चिपसेट के साथ Snapdragon 8 Gen 2 Processor दिया गया है इसके यह स्मार्टफोन 5G Supported है इसके display कि बात करे तो इस स्मार्टफोन में हमे 6.78 इंच का बड़ा AMOLED display देखने को मिलता है इस स्मार्टफोन में हमे 50 MP + 50 MP का रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है इसके अलावा फ्रंट में 16 MP कैमरा इसके अलावा 5160 mAh दमदार बैटरी और USB Type-C चार्जिंग ऑप्शन के साथ 120W Flash Charging ऑप्शन भी हमे इस स्मार्टफोन में देखने को मिलता है यह स्मार्टफोन 12 GB RAM और 256 GB internal storagek के साथ आपको देखने को मिल सकता है।

iQOO Neo 9 Pro Launch Date In India & Price

iQOO Neo 9 Pro Launch Date In India & Price की बात तो यह स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro 22 Fab को लॉन्च होगा और इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹35,000 बताई जा रही है

3.Honor X9B

Honor X9B की बात करे तो यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड है इस स्मार्टफोन में Octa core,Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 processor हमे इस स्मार्टफोन में देखने को मिलता है इसमें 6.78 inches का AMOLED display देखने को मिलता है जिसका रेजुलेशन 1200×2652 px का होगा और इसका 120 Hz Refresh Rate हमे देखने को मिलेगा इस स्मार्टफोन में 108 MP + 5 MP + 2 MP का ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और 16 MP फ्रंट कैमरा सेटअप मिलता है इसके अलावा 5800 mAh की बैटरी और 35W Fast Charging; USB Type-C मॉडल देखने को मिलेगा 8 GB RAM और 256 GB Internal Storage के साथ यह फोन आपको मिल सकता है

Honor X9B Launch Date In India & Price

Honor X9B Launch Date In India & Price की बात करे तो यह स्मार्टफोन Honor X9B आपको 15 फरवरी से मार्किट में देखने को मिल सकता है और इसकी शुरूआती कीमत 91mobile के अनुसर ₹ 28,990 हो सकती है

4.Nothing Phone 2A

Nothing Phone 2A की बात करे यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड है इस स्मार्टफोन में हमे MediaTek Dimenisty 7200 SoC Octa-core 2×2.8 GHz का दामदार processor देखने को मिलता है इस स्मार्टफोन में 6.7 inches की OLED, 120Hz का डिसप्ले दिखने को मिलती है जिसका Resolution 1080 x 2412 pixels का होगा इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 50MP + 50MP का रीयर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और फ्रंट में हमे 16 MP का सेल्फी कैमेरा मिलता है यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी और 128GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM के स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है इस स्मार्टफोन में Li-Ion 5000 mAh, non-removable बैटरी देखने को मिलती है।

Nothing Phone 2A Launch Date In India & Price

Nothing Phone 2A Launch Date In India & Price की बात करे तो यह स्मार्टफोन फरवरी के अंत तक लॉन्च हो सकता है जिसकी शुरूआती कीमत लगभग 24,999 हो सकती है।

5. Vivo V30

Vivo V30 की बात करे तो यह स्मार्टफोन हमारी Top 5 Upcoming Smartphone In India Fab 2024 लिस्ट का आखरी स्मार्टफोन है यह स्मार्टफोन आपको बहुत पसंद आएगा आइए जानते हैं Top 5 Upcoming Smartphone In India Fab 2024 के आखरी स्मार्टफोन के बारे मे Vivo V30 Android v14 पर बेस्ड है इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Octa core 2.63 GHz, Single Core Processor दिया गया है इस स्मार्टफोन में हमे 6.81 inches का बड़ा AMOLED Display देखने को मिलता है यह स्मार्टफोन 5000 mAh और 80W Flash Charging के साथ आता है इस स्मार्टफोन में 50 MP Wide Angle Lens + 8 MP Ultra-Wide Angle Camera और Ring LED रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और फ्रंट में 50 MP का Wide Angle सेल्फी कैमेरा मिलता हैं इसके अलावा 8 GB RAM और 256 GB internal storage के साथ यह फोन आपको मिलेगा यह स्मार्टफोन 5G Supported है जोकि काफी अच्छी बात है।

Vivo V30 Launch Date In India & Price

Vivo V30 Launch Date In India & Price की बात करे तो यह स्मार्टफोन फरवरी के अंत तक आपकी दिखने को मिल सकता है जिसकी शुरूआती कीमत ₹28,990 हों सकती है

यह भी पढ़े : 67W फास्ट चार्जर और 108MP वाले कैमरे के साथ OnePlus लाने जा रहा है अपना एक और धमाकेदार फ़ोन अपने Nord सीरीज में जाने कुछ होंगे फीचर्स

200MP कैमरे 8GB रैम के साथ Redmi ने लॉन्च किया अपना 5G फोन जाने Redmi Note 13 Pro कीमत और फीचर्स

आपको हमरी ओर से Top 5 Upcoming Smartphone In India Fab 2024 की दी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को शेयर ज़रूर करे धन्यवाद

Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *